अभी तो मैं जवान हूं, इतना कहकर मंच से कूद पड़े कमलनाथ, लेकिन...

Tuesday, Oct 13, 2020-06:58 PM (IST)

सागर: पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में वे सोमवार को सागर जिले के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर दौरे पर थे। जहां उन्होंने सुरखी प्रत्याशी पारुल के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे जोश में आ गए और संबोधन के बाद मंच से  ''अभी तो हम जवान हैं'' बोलकर जनता से मिलने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन इस दौरान वे लड़खड़ा गए, गनीमत यह रही की सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

PunjabKesari

दरअसल, जनसभा को संबोधित करने के दौरान कमलनाथ जोश में आ गए। उन्होंने कहा कि मैं 35 साल पहले जैसीनगर आया था। तब मैं जवान था और अब भी जवान हूं। उनकी ये बात सुनकर कार्यकर्ताओं में भी जोश आ गया। जिसके बाद वे मंच से कूद पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News