मुस्लिम लड़के से शादी की तो पिता ने जिंदा बेटी को ओढ़ाया कफन, कहा- आज से तू मेरे लिए मर गई

Monday, Jun 26, 2023-08:37 PM (IST)

मंदसौर(राहुल): आज से तू मेरे लिए मर गई और ओड़ा दिया जिंदा बेटी को कफन...दिल को झकझोर देने वाला यह वाक्य  मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना का है। जहां बेटी की मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने से नाराज पिता ने अपनी जिंदा बेटी को कफन ओड़ा कर सारे रिश्ते खत्म कर लिए। थाने में पुलिस के सामने पिता और बेटी के बीच हुई इस सारे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


PunjabKesari

दरअसल, लड़की ने परिवार की रजामंदी के बिना मुस्लिम युवक से लव मैरिज कर ली। मामला थाने पहुंचे और परिवार ने उसे पुलिस की मौजूदगी में घर लौटने के लिए समझाया, लेकिन उसने अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई है। बेटी का जवाब सुनकर पिता ने उसे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। यह घटनाक्रम रविवार का है, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है।

PunjabKesari

मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव का है। क्यामपुर गांव की रहने वाली हिंदू युवती करीब 1 साल पहले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ चली गई थी। परिवार वालों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी। पुलिस ने लड़की का पता लगा है और बयान के लिए उसे थाने बुलाया था। थाने में युवती को कफ़न ओढ़ाने का वीडियो बनने और वायरल होने के बाद एसपी अनुराग सुजानिया ने स्टाफ की लापरवाही माना है। एसपी ने नाहरगढ़ थाने के एएसआई जगदीश ठाकुर, आरक्षक महेंद्र और भावना नागदा को लाइन अटैच किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News