पहली ही बारिश में ये हाल ! जान हथेली पर रखकर कर रहे सफर, लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

6/20/2021 8:48:59 PM

सिंगरौली(अनिल सिंह): बेहद खतरनाक दिखने वाली ये सड़के कोई फिल्मी नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की है। इससे भी खतरनाक बात यह है कि कई लोगों को जान हथेली पर रखकर इन सड़कों से गुजरना पड़ता है। लेकिन सवाल यह है कि अगर इन रास्तों से गुजरते वक्त कोई हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होता। बस में सवार बेपरवाह लोग, बस चला रहा लापरवाह ड्राइवर या फिर आंखें बंद किए हुए प्रशासन?



दरअसल, सिंगरौली में लगातार हो रही बारिश ने लोगों के सामने एक अलग ही समस्या खड़ी कर दी है। आलम यह हो गया है कि उफान पर आए नदी नालों को देखते हुए प्रशासन ने कई रास्तों को बंद करने के निर्देश भी दे दिए हैं लेकिन इसके बाद भी लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है और दिन हो या रात इन रास्तों पर परिवहन बदस्तूर जारी है। इस इस पूरे मामले में जब कलेक्टर कहना है कि अब ऐसे खतरनाक रास्तों को चिन्हिंत करके वहां पुलिस और राजस्व की एक टीम तैनात की जाएगी जो लोगों के आवागमन को रोक सके। फिलहाल कलेक्टर साहब मामले में संजीदगी बरतते तो नजर आ रहे हैं।

meena

This news is Content Writer meena