बस एक बार घर लौट आओ, जैसे रखोगे रह लूंगी...क्लेश से परेशान छोड़कर गए पति की पत्नी ने की मिन्नतें, वीडियो हो रहा वायरल

Wednesday, Jan 15, 2025-09:00 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : पति पत्नी में नोक झोंक और विवाद होना आम बात है। ऐसे में रिश्ता में मिठास बनाए रखने के लिए कभी पति पत्नी को तो कभी पत्नी पति को मनाने की कोशिश करती नजर आती है। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पत्नी अपने नाराज पति को मनाती नजर आ रही है। पत्नी का अनोखा और मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह रूठे पति को मानने के लिए तुम मुझे, जहां, जैसे रखोगे वैसे रह लूंगी बस तुम घर लौट आओ कहते और मिन्नतें करते नजर आ रही है।

PunjabKesari

युवती खंडवा के पदम नगर थाने में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार महिला निजी अस्पताल में नर्स का काम करती हैं वहीं पति कारपेंटर का काम करता हैं। दोनों ने कुछ साल पहले लव मैरिज की थी। लेकिन पति पत्नी के बीच किसी बात लो लेकर अक्सर नोक झोंक होती रहती थी। जिसके चलते पति नाराज होकर कहीं चला गया।

महिला छोड़कर गए पति से मिन्नतें करते हुए दिखाई दे रही है और अपने पति से बोल रही है, कि अब मैं कभी हाथ नहीं काटूंगी, कुछ भी ऐसी हरकत नहीं करूंगी जिससे तुम्हें दुख पहुंचे, मैं तुम्हारे घरवालों को भी कुछ नहीं बोलूंगी, तुम जहां भी हो वापस आ जाओ अपन अच्छे से रहेंगे, मुझे ना तुम्हारे घरवालों से मतलब है ना मेरे घरवालों से मतलब है, तुम मुझे, जहां, जैसे रखोगे वैसे रह लूंगी बस तुम घर लौट आओ।

PunjabKesari

वायरल वीडियो में युवती ने यह भी बताया कि उसकी शादी हो 7 साल हो गए हैं और पति-पत्नी दोनों साथ में ही रहते हैं। छोटी सी बात को लेकर उनके बीच अनबन हुई और पति घर से चले गया। इसलिए उनकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंची है, क्योंकि पति दो-तीन दिन से घर नहीं लौटे हैं।

मामले को लेकर सिटी एसपी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि थाना पदम नगर में एक पत्नी ने पति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसे लेकर पदम नगर थाना पुलिस को मामले की जांच कर रही है। गुम इंसान की दस्तयबी के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News