पत्नी का महाअपराध, इंस्टाग्राम प्रेमी से साथ मिलकर पति को उतारा मौ'त के घाट,कुल्हाड़ी से काटकर रुह कंपाने वाली मौ'त

Sunday, Nov 02, 2025-03:53 PM (IST)

बलौदाबाजार(अशोक टण्डन): छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज हत्या के मामले का पर्दाफाश हुआ है। एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। इंस्टाग्राम पर बने प्रेम संबंध ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने तक का रास्ता दिखा दिया। मामला थाना पलारी के ग्राम वटगन का है, जहाँ फल विक्रेता अमृत गिरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

प्रेमी के साथ बनाया मर्डर का प्लान, कुल्हाड़ी से की हत्या

PunjabKesari

25 अक्टूबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम वटगन में एक व्यक्ति की उसके ही घर में हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अमृत गिरी के रूप में हुई, जो फल विक्रेता था। जांच में सामने आया कि 24 अक्टूबर की रात को जब मृतक की पत्नी और बच्चे गांव लटेरा नाचा कार्यक्रम देखने गए थे, तब घर में अकेले अमृत गिरी की लोहे की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी।

इंस्टाग्राम पर हुई थी  प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा से मुलाकात

जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी के जवाब संदिग्ध लगे। गहन पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने इंस्टाग्राम मित्र और प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, पति द्वारा विरोध करने तथा मारपीट करने से क्षुब्ध होकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अमृत गिरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

खुलासे के बाद गांव में सनसनी फैल गई

सुनियोजित तरीके से 24 अक्टूबर की रात जब घर खाली था, तब आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा ने वटगन पहुंचकर अमृत गिरी की हत्या कर दी और चेन्नई भाग गया। तकनीकी साक्ष्य और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को चेन्नई से हिरासत में लिया। जांच के दौरान पत्नी की भूमिका संदिग्ध मिली। गहन पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

वही पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई लोहे की कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है । वहीं इस खुलासे के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एक पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News