अाखिरी वक्त पर अपनों ने छोड़ा तो मुस्लिम युवक बने सहारा, महिला का हिंदू रीति रिवाजों के साथ किया संस्कार

5/6/2021 7:24:59 PM

बैतूल(रामकिशोर पवार): कोरोना के डर में जहां कई लोग अपनों को मुक्तिधाम में छोड़कर चले जाते हैं वहीं मध्य प्रदेश के बैतूल से ऐसा मामला सामने आया है जो ऐसे लोगों के लिए उदाहरण है। दरअसल, एक हिंदू बुजुर्ग मिला का अंतिम संस्कार मुस्लिम युवकों ने कर्बला मोक्ष धाम में किया गया। अस्पताल में मौत के बाद इस बुजुर्ग महिला के साथ कोई नहीं था।

कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है इस दौर में इन मुस्लिम युवाओं ने बाकायदा हिंदू रीतिरिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया। साथ ही युवाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर निवासी महिला जो जिला अस्पताल में भर्ती थी।



उनकी मृत्यु हो गई शव वाहन से उस महिलाओं को कर्बला घाट पर लाया गया तो कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा था ना ही उनकी अंत्येष्टि के लिए कोई सामग्री की व्यवस्था हो पा रही थीl

ऐसे में भीमसेना जिला संगठन मंत्री सैयद अलीमुद्दीन सलीमुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष आमिर खान नगर उपाध्यक्ष इमरान खान, इरफान खान, आशिक अली, शाहरुख शाह, शेख नसीम अंत्येष्टि संस्कार के लिए जो जो सामग्री अंतिम संस्कार के लिए चाहिए थी उसका इंतजाम किया।

meena

This news is Content Writer meena