दो मैच हारने के बाद महाकाल मंदिर पहुंची महिला क्रिकेट टीम, ICC वर्ल्डकप में जीत के लिए की प्रार्थना

Wednesday, Oct 15, 2025-02:42 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच हारने के बाद अब अपने अगले मुकाबले से पहले आस्था का सहारा लिया है। टीम की सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ बुधवार तड़के उज्जैन पहुंचे और भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल होकर आगामी मैच में जीत की कामना की।

PunjabKesari, Indian Women Cricket Team, Ujjain Mahakal, Bhasma Aarti, Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, India vs England, Indore Match, Women’s World Cup 2025, Team India News, Madhya Pradesh News

महिला टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी और पहले दो मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई थी, लेकिन लगातार दो हारों के बाद अब टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। भस्म आरती में कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरलीन देयोल, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, प्रतिका रावल, अरुंधति रेड्डी और श्री चरणी समेत पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने भोर 4 बजे से शुरू हुई भस्म आरती में भाग लिया और करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल के दर्शन किए।

टीम ने आरती के बाद मंदिर परिसर में पूजन-अभिषेक किया और वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद लिया। आस्था और खेल के इस संगम के बाद टीम इंडिया का मनोबल फिर से ऊंचा हुआ है और अब सबकी निगाहें 19 अक्टूबर को होने वाले रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News