महिला सरपंच निकली करोड़ों की मालिक, जांच में मिले 30 से ज्यादा वाहन,10 करोड़ की बेनामी संपत्ति

8/31/2021 1:49:59 PM

रीवा(सुभाष मिश्रा): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में महिला सरपंच के यहां लोकायुक्त के छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति मिली है। महिला शुभा जीवेन्द्र सिंह जनपद पंचायत रीवा के बैजनाथ ग्राम पंचायत की सरपंच है। आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा ने महिला सरंपच के दो आवासों में मंगलवार की अल सुबह 4 बजे छापामार की है। छापेमारी में 1-1 एकड़ जमीन पर 2 आलीशान मकान, करीब 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति, चैन माउंटेन, JCB, हाइवा, डंपर सहित 30 वाहन बरामद किए हैं।

PunjabKesari

लोकायुक्त रीवा की 25 सदस्यी टीम महिला सरपंच के यहां एक साथ दोनों ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें रीवा गोड़हर स्थित घर के साथ ही बैजनाथ गांव के घर में भी लोकायुक्त के अधिकारी पहुंचे है। लोकायुक्त को प्रारभिक जांच में ही सरपंच के यहां कई वाहन और प्रापर्टी के दस्तावेज मिले है। लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News