इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिली बकाया राशि, प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर कह दी यह बड़ी बात...
Monday, Dec 25, 2023-01:20 PM (IST)

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं गरीब, युवा, महिलाएं और मेरे किसान भाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हुकुमचंद मिल मजदूरों की बकाया राशि मिलने की प्रक्रिया की शुरुआत वर्चुअली की 32 साल से मजदूरों की देनदारियां बाकी थीं। मिल के करीब 4800 मजदूरों को उनके हिस्से का पैसा 15 से 30 दिन में मिल जाएगा। रकम बैंक खाते में आएगी, कनकेश्वरी धाम में हुए आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की यहां पर कैलाश जी को खड़ा कर दो वहां जीत निश्चित होती है। पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बाद में नाम लेने पर मुख्यमंत्री ने उनसे माफी मांगी बोले माफ करना दीदी क्रम में तालमेल थोड़ा सा गड़बड़ आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मजदूर का बेटा हूं इसलिए मजदूरों का दर्द अच्छे से समझता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती है भाजपा की यह नई सरकार और नए मुख्यमंत्री और प्रदेश में यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। वह भी मैरे श्रमिक भाई बहनों के लिए होना मेरे लिए संतोष का विषय है। आज 224 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया है। यह राशि श्रमिकों तक पहुंचेगी आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब आपके सामने सुनहरा भविष्य की सुबह है इंदौर के लोग 25 दिसंबर को श्रमिकों को न्याय मिलने के दिन के तौर पर याद रखेंगे।