टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए ट्रक के आगे लटके युवक, 3 KM तक जान पर खेले

2/10/2021 2:56:36 PM

मुरैना: आमतौर पर जब भी कभी एक्सीडेंट होता है तो ड्राइवर बड़ी चालाकी से घटनास्थल से गाड़ी छोड़कर या गाड़ी साथ लेकर रफ्फू चक्कर हो जाते हैं और सजा से बच जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दो बहादुर छात्रों की मदद से ऐसा ही शातिर ड्राइवर काबू किया जो एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से भाग निकला था। दोनों छात्र ट्रक के आगे लटक गए लेकिन ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए ट्रक दौड़ा दिया। छात्रों ने हार नहीं मानी और पूरे 3 किलोमीटर ऐसे ही लटके रहे और आखिरकार उसे काबू कर लिया।

दरअसल, बुधवार को एक ट्रक की बाइक सवार दो छात्रों से टक्कर हो गई। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोक कर छात्रों को देखने की बजाय वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन छात्र भी कम नहीं निकले वो भी उसी ट्रक पर चढ़ गए और ड्राइवर को ट्रक रोकने के लिए कहने लगे। लेकिन ड्राइवर ने रोकने की बजाय स्पीड और बढ़ा दी। ये सिलसिला कई किलोमीटर तक चला। लापरवाही की हद देखते हुए छात्रों ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। रिश्तेदारों की मदद से तब कहीं जाकर न्यू हाउसिंग बोर्ड पर ट्रक को रोका गया और दोनों युवको को सुरक्षित बचाया गया। वहीं लापरवाह ट्रक ड्राइवर और उसके ट्रक को सिटी कोतवाली पुलिस को सौंपा गया।

meena

This news is Content Writer meena