उर्जा मंत्री के गृहनगर में बिजलीकर्मियों की करतूत! बिल वसूलने के लिए युवक को घर में किया कैद

Friday, Jul 23, 2021-06:21 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृह नगर में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक मकान की कुर्की के दौरान एक व्यक्ति को घर में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि बिजली का बिल जमा न करने पर बिजली कर्मचारी कार्रवाई करने पहुंचे थे। लेकिन कर्मचारियों ने युवक को घर के अंदर ही बंद कर दिया और बाहर से ताला जड़ दिया।

PunjabKesari

सरकार के बड़े बड़े दावों की पोल खोलता यह मामला ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के गृह नगर के कंपू जोन के देवगढ़ कोठी के पास का है। जहां बिजली का बिल न जमा करने पर जितेंद्र सिंह के घर बिजली कर्मचारी कार्रवाई करने पहुंचे थे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि युवक का 1.75 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। युवक और पड़ोसियों ने हंगामा किया तो घर का ताला खोला गया और युवक को बाहर निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News