ट्रैक पर रील बना रहे थे युवक, रेलवे पुलिस ने हटाया, 5 मिनट बाद उसी ट्रैक पर आ गई ट्रेन
Wednesday, Aug 09, 2023-12:55 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : आजकल युवाओं में रील्स बनाने का जुनून इस कदर हावी है कि अपनी जान को भी मुसिबत में डाल देते हैं। एक ऐसा ही मामला ग्वालियर में देखने को मिला यहां दो युवक रेलवे ट्रैक पर रील बनाने लगे।
हालांकि आरपीएफ पुलिस ने दोनों युवकों को देख लिया और उन्हें पकड़कर खूब फटकार लगाई। खास बात यह कि रेलवे के जिस ट्रैक से युवकों को पकड़ा उसी ट्रैक पर 5 मिनट बाद ही ट्रेन आ गई। अगर पुलिस उन्हें न रोकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। युवकों की जान जा सकती थी।
ग्वालियर के सिधौली रेलवे स्टेशन के पास दो युवक फेसबुक, इंस्टाग्राम पर रौब जमाने के लिए रील बना रहे थे। ऐसे में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रविंद्र राजावत की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने तुरंत जाकर लड़कों को वहां से हटाया। अभी सभी ट्रैक से हटे ही थे कि इतने में उसी ट्रैक पर ट्रेन आ गई। कह सकते हैं कि सब इंस्पेक्टर की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया।
नहीं तो युवकों की जान भी जा सकती थी। आरपीएफ ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर रेलवे कोर्ट भेज दिया है। वहीं पकड़े गए युवकों ने बताया कि हमें मालूम था कि यह एक अपराध है, तभी छुपकर रील बना रहे थे। लेकिन आरपीएफ की नजर उन पर पड़ गई।