केजरीवाल पर बरसे शिवराज, कहा- 5 सालों में दिल्ली को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
Monday, Jan 27, 2020-04:08 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम केजरीवाल पर तीखा हमला किया है। दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में धर्मवीर सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने 5 साल ऐसे ही बर्बाद कर दिए। अब बदलाव की जरुरत है जनता उनसे तंग आ चुकी है।
शिवराज सिंह ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजली, पानी, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता के साथ धोखा किया है बीजेपी का गुणगान करते हुए शिवराज ने कहा कि 50 लाख आबादी जो गरीब बस्तियों, झुग्गियों में रहती थी, उन अवैध कॉलोनियों को वैध करने का चमत्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
सीएम केजरीवाल ने वाईफाई फ्री देने का वादा किया था, न वाई है और न फाई, केवल हाई फाई है। कोई काम नहीं किया, शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि पूरे दिल्ली में केवल हाई फाई सरकार चल रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता को साफ पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है!
केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली की बर्बादी में कोई कसर नहीं छोड़ी! केजरीवाल ने पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, कॉलेज, वाई-फ़ाई और सीसीटीवी के नाम पर दिल्ली की जनता के साथ सिर्फ धोखा किया। उन्होंने ज़मीन पर तो कोई काम नहीं किया बल्कि टीवी और अखबारों में विज्ञापन दे-दे कर जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई बर्बाद कर दी है। दिल्ली का विकास यदि हुआ है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। जनकल्याण की अनेक योजनाएं पिछले कुछ वर्षों में बनी हैं। सीएए और धारा 370 जैसे ऐतिहासिक फैसले भी पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हुए हैं। अब आगामी चुनाव में जनता केजरीवाल से अपने साथ हुए धोखे का बदला जरुर लेगी।