नीमच के बच्चों की जोधपुर में डूबने से मौत

9/1/2018 11:45:32 AM

नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच जिले के तीन और मंदसौर के एक बच्चे की राजस्थान के जोधपुर जिले के रामदेवरा तीर्थ के पास डूबने से मौत हो गई। नीमच पुलिस सूत्रों ने बताया कि नीमच और मंदसौर के करीब 70 तीर्थयात्रियों का जत्था जोधपुर जिले के रामदेवरा तीर्थ गया था। इसी दौरान कल जैसलमेर रोड पर एक तालाब में पानी देखकर कई लोग उसमें नहाने उतर गए। महिलाओं के बाहर आने के बाद भी चार बच्चे तालाब में से बाहर नहीं निकले, जिसके बाद उनकी खोज प्रारंभ की गई।

उन्होंने बताया कि तालाब में एक स्थान पर गहरा गडढा होने से चारों बच्चे उसमें डूब गए थे। चारों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत होने की जानकारी दी। बच्चों की मौत की खबर सुनकर उनके घर नीमच की एकता कॉलोनी में मातम पसर गया है। एक बच्चा मंदसौर जिले के सीतामउ का बताया जा रहा है। सभी बच्चों की उम्र छह से आठ साल के बीच बताई जा रही है। बच्चों की पहचान नीमच निवासी एकता, दिव्या, उसकी बहन मीनाक्षी और सीतामउ निवासी युवराज के तौर पर हुई है। 

kamal

This news is kamal