पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को लगाई आग, जलते हुए सड़क पर दौड़ा - देख लोगों की कांप गई रूह!

Monday, Nov 03, 2025-02:26 PM (IST)

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद 48 वर्षीय राजेंद्र शर्मा ने घर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। कुछ ही सेकंड में वह आग की लपटों में घिर गया।

आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से इंदौर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवाजी पार्क कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र पेशे से कारपेंटर थे। परिजनों के मुताबिक, पत्नी ज्योति बच्चों के साथ अलग रहती थी और दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

घटना के बाद मृतक के भाई ने पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराते रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच सीएसपी पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma