ATS ने 25 हजार रुपए का इनामी सौरभ शुक्ला को किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे पर काम करने का आरोप

7/28/2019 5:58:36 PM

भोपाल: सीधी जिले के अगहर के रहने वाले इनामी अपराधी को यूपी की एटीएस टीम ने शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। 25 हजार के इनामी सौरभ शुक्‍ला की यूपी की एटीएस पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। सौरभ के पास से पुलिस ने पैनकार्ड, दो एटीएम कार्ड, बिना नंबर की पल्‍सर बाइक, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं।



जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय सौरभ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अगहर का रहने वाला है। इसके पिता टीचर हैं और पूरा परिवार सीधी में ही रहता है। वो पढ़ाई करने के लिए यूपी गया था। सौरभ पर पाकिस्‍तानी हैंडलर के संपर्क में रहने का आरोप है।



एटीएस सूत्रों की माने तो, ये सभी भारत में पाकिस्तानी हैंडलर्स के निर्देश पर आपराधिक षड्यंत्र और कोडिंग करते हुए विभिन्‍न बैंक खातों में देश के अलग अलग स्‍थान से भारी धनराशि मंगाकर लोगों को वितरित करते थे। सौरभ इन आरोपियों के सहयोगियों के रूप में काम करता था। पकड़े गए सौरभ पर आरोप है कि वह लोगों को झांसा देकर बैंकों में खाता खुलवाकर उनका अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड लेकर उन खातों से पाकिस्‍तानी हैंडलर के निर्देश पर आए पैसों का आपराधिक लेन देन करता था।



ऐसे चढ़ा एटीएस के हत्थे
एटीएस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर बंगरा चौराहे के पास एक बोलेरो और पिकअप गाड़ी की चेकिंग की गई। इस दौरान दोनों गाड़ियों में सवार चार लोग भागने लगे।पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 1000 डेटोनेटर और जिलेटिन रॉड की 25 पेटियां मिलीं। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हीं चारों में सौरभ शुक्ला भी शामिल था। एटीएस के प्रभारी असीम अरुण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सौरभ शुक्ला को प्रयागराज से लखनऊ लाया गया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

meena

This news is Edited By meena