MP के चुनाव से सुर्खियों में आए UP के देवरहा बाबा, जानिए कांग्रेस प्रत्याशी को चप्पलों से पीटने वाले वीडियो का कनेक्शन

Saturday, Nov 18, 2023-07:41 PM (IST)

रतलाम: मध्य प्रदेश में कल 17 नवंबर शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। मतदान के दौरान मारपीट, अपराध की घटनाओं के साथ अनोखी तस्वीरें भी देखने को मिली। एक वीडियो तो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि यूपी के देवरहा बाबा चर्चा में आ गए। दरअसल, इस वीडियो में रतलाम के कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को एक फकीर चप्पल से पीटकर आशीर्वाद देते दिख रहा है। वीडियो वायरल हुआ तो लोग देवरहा बाबा की चर्चा करने लगे। तो आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो और देवरहा बाबा का क्या कनेक्शन है।

PunjabKesari

दरअसल, अच्छी वोटिंग और नतीजों के लिए रतलाम के कांग्रेस प्रत्याशी एक फकीर से आशीर्वाद लेने पहुंचे। उसी दौरान फकीर बाबा ने कांग्रेस प्रत्याशी को चप्पलों से पीटा और आशीर्वाद दिया। इस वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी सिर झुकाकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह फकीर बाबा के आशीर्वाद देने का तरीका है और फकीर बाबा इस तरह से सभी को आशीर्वाद देते हैं। इन फकीर बाबा के पास कई लोग आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं बाबा शहर के महू रोड़ पर सड़क किनारे बैठते हैं और सभी को आशीर्वाद से नवाजते हैं।

PunjabKesari

जानिए कौन है यूपी के देवराहा बाबा

दरअसल, यूपी के देवरिया जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर सरयू नदी किनारे देवसिया गांव में बने आश्रम में रहने वाले बाबा के पास भक्तों को तांता लगा रहता था। देवरहा बाबा एक सिद्ध पुरुष व कर्मठ योगी थे। बताया जा रहा है कि यमुना किनारे वृंदावन में बाबा आधे घंटे तक बिना सांस लिए ही पानी में रह लेते थे।

PunjabKesari

यूपी के देवरहा बाबा अपने आशीर्वाद देने के तरीके से प्रसिद्ध है। वे अक्सर एक मचान पर बैठते हैं और नीचे खड़े श्रद्धालुओं को पैर के अंगूठे से आशीर्वाद देते हैं। इनके पास सेलीब्रिटी के साथ साथ दूर दूर से लोग आते हैं। अब तक देवराहा बाबा के पास राष्ट्रपति से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी समेत लालू प्रसाद यादव जैसे राजनेता आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News