जिले में पहली बार होंगे दिव्यांग फ्रेंडली चुनाव

9/14/2018 11:42:43 AM

ग्वालियर : विधानसभा चुनाव-2018 में दिव्यांग वोटरों पर खास फोकस है। इस बार चुनाव में पहली बार एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। हर विधानसभा में एक एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर होगा, जो अपनी विधानसभा के मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की एप्रोच पर फोकस रखेगा। वहीं पहली बार यहां दृष्टिहीन वोटरों के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि सिग्नल भी मिलेगा।
जिले में 7355 दिव्यांग वोटरों को नाम,पता और मोबाइल नंबर सहित चिन्हित कर लिया गया है, जिनके केंद्र वार नंबर भी बीएलओ को दे दिए गए हैं। वहीं ग्वालियर में इस बार दिव्यांग फ्रेंडली चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें चिन्हित सभी दिव्यांग वोटरों 1 फीसदी भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। दिव्यांग मित्र जिला बनने के बाद अब पहली बार दिव्यांग फ्रेंडली चुनाव कराए जा रहे हैं। ग्वालियर की 6 विधानसभा में इस बार दिव्यांग फ्रेंडली चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए ग्राउंड लेवल पर होमवर्क किया जा रहा है। इस बार आयोग ने एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर की नई व्यवस्था की है जो दूसरे ऑब्जर्वर की तरह अधिकार रखेगा।
 

suman

This news is suman