सीधी में गांव में दिखा 10 फीट का मगरमच्छ, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
Saturday, Nov 09, 2024-05:21 PM (IST)
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बहरी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव में खेत पर धान की फसल काट रहे किसान रामेश्वर सिंह ने अचानक मगरमच्छ देखा इसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम को किसान ने मगरमच्छ देखा था।
यह मगरमच्छ 10 फीट से भी अधिक लंबा था और सोन नदी से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद था। यहां पर वन विभाग की टीम के चार सदस्यों ने मिलकर मगरमच्छ को पकड़ा और फिर शनिवार को सुरक्षित सोन नदी के जोगदाह घाट पर छोड़ दिया गया है ,बताया जा रहा है कि मगरमच्छ का एक घंटे तक रेस्क्यू किया गया और यह मगरमच्छ बरसाती नालों के माध्यम से गांव में पहुंच गया था।