शिवपुरी में खेत में मिला 6 फीट लंबा मगरमच्छ ,देखकर हैरान हो गए लोग
Thursday, Nov 07, 2024-07:51 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र में गणेश खेड़ा गांव के पास एक खेत में गुरुवार की दोपहर को 6 फिट लंबा मगरमच्छ निकला है। आपको बता दें कि मजदूरों ने मगरमच्छ को देखा इसके बाद दहशत फैल गई थी। सूचना के बाद बदरवास वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश खेड़ा गांव के किसान लखन लोधी के खेत पर मजदूर काम कर रहे थे।
तभी अचानक 6 फीट लंबा मगरमच्छ उनको दिखाई दिया, 6 फीट लंबा मगरमच्छ देखकर सभी लोग हैरान हो गए और जिसका खेत था उसको यह सूचना दी गई, मौके पर बदरवास से वन विभाग की टीम को बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है, गीला खेत होने के चलते मगरमच्छ भी खेत की गीली मिट्टी की वजह से भाग नहीं सका, इस खेत में मगरमच्छ कहां से आया है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।