पन्ना में फिर चमकी किसान की किस्मत, एक साल में दूसरी बार खेत से मिला बेशकीमती हीरा

Saturday, Nov 16, 2024-05:34 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना को देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। कहते है कि यहां की धरा किसी की भी किस्मत चमका सकती है और पल भर में आम इंसान को खास बना सकती है। इसी कड़ी आज एक और किसान को अपने खेत में से 7 कैरेट 44 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख के करीब आंकी जा रही है, जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। इस हीरे को 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। बता दें कि अभी तक किसान और उसके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके हैं।

PunjabKesari

किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि वह और उसके साथी पेशे से किसान है। लॉकडॉउन के समय उन्होंने अपने निजी खेत का हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई जब से अभी तक उन्हें अलग-अलग साथियों के नाम से एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके हैं। वही आज उन्हें 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला यह उनका इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है। इसके पूर्व भी उन्हें इसी खेत से 16 कैरेट का हीरा मिला था। जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि हीरा मिलने से काफी खुशी है, जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है, और हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे। वही हीरा पारखी ने बताया कि उक्त हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News