रीवा में बीच शहर में निकला 10 फीट का अजगर सांप, मचा हड़कंप

Thursday, Sep 12, 2024-12:58 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बीच बाजार कोठी कंपाउंड फूल मंडी के पास अचानक 10 फीट का अजगर सांप निकल पड़ा अजगर को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर सांप को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई सूचना मिलते ही एक युवक ने अजगर सांप का रेस्क्यू किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल से युवक सांप पकड़ने व अन्य प्रजातियों को पकड़ने का काम कर रहा है जिसका नाम बच्चा बताया जा रहा है अजगर सांप को युवक ने रेस्क्यू कर अपने पास रखा हुआ है, जिसको कल वन विभाग को सौंपा जाएगा। आपको बता दें जैसे ही जानकारी हुई की बीच शहर में 10 फीट का लंबा अजगर सांप निकला है तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी।

PunjabKesari
 फिलहाल अजगर सांप को एक युवक ने रेस्क्यू कर लिया है। मौके पर मौजूद लोग वीडियो भी बना रहे थे। आपको बता दें की बरसात का मौसम यहां एक तरफ ठंडक और हरियाली लेकर आता है वहीं दूसरी तरफ यह कई समस्याओं का कारण भी बनता है। इनमें से एक बड़ी समस्या है सांपों का घरों के आसपास या अंदर घुस जाना बरसात के मौसम में सांप अक्सर अपने बिलों से बाहर निकलते हैं क्योंकि पानी भरने से उन्हें महफूज ठिकाने की तलाश होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News