गुना में बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, 25 फीट पर अटका, जेसीबी मशीन से की जा रही खुदाई

Saturday, Dec 28, 2024-07:53 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपल्या गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सुमित, पुत्र दशरथ मीना, नामक नाबालिग बच्चा बोरिंग के एक खुले गड्ढे में गिर गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बच्चा पिछले 3 घंटे से गड्ढे में फंसा हुआ है। उसकी स्थिति को देखते हुए नली के सहारे उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम गुना के लिए रवाना हो चुकी है।

PunjabKesariइस घटना को लेकर क्षेत्रीय नेता जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मिलकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे घटनास्थल पर भीड़ न लगाएं और रेस्क्यू कार्य में सहयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News