शहडोल में 3 साल के बच्चे की चोरी, आरोपी महिला ट्रेन से हुई फरार
Thursday, Dec 26, 2024-07:23 PM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 3 साल के मासूम बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात महिला 3 साल के बच्चे की चोरी कर ट्रेन से फरार हो गई, पुनिया बाई पटेल का 3 वर्षीय बच्चा लकी पटेल को अज्ञात महिला ने चोरी कर लिया, दुर्गा मंदिर के पास भीख मांग रही महिला पुनिया के तीन साल के बच्चे को बहला फुसला कर अज्ञात महिला अपने साथ ले गई। बच्चे को लेकर जा रही महिला शहडोल स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
शहडोल से कटनी की ओर जाने वाली अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन की ओर अज्ञात महिला जाती हुई दिखाई दे रही है। शहडोल की कोतवाली पुलिस ने चोर महिला और लापता हुए बच्चे की फोटो जारी कर एडवायजरी जारी कर दी है, शहडोल की कोतवाली पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, यह बच्चा शहडोल कोतवाली अंतर्गत गंज स्थित दुर्गा मंदिर के पास से लापता हुआ है।