इंदौर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे 3 आरोपी, हथियारों के साथ गिरफ्तार
Wednesday, Dec 25, 2024-04:15 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ने शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले अवैध फायर आर्म्स के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पुलिस ने 05 अवैध फायर आर्म्स, 03 जिंदा कारतूस और धारदार चाकू जब्त किया है। कुछ दिनों पहले आरोपियों के द्वारा अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर अवैध फायर आर्म्स के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 व्यक्ति हथियारों के साथ बड़ी वारदात करने की नीयत से MR 4 स्थित लक्ष्मीबाई रोड पर घूम रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान से आरोपी अप्पू उर्फ अभय ठाकुर, नितेश चौधरी और लक्की ठाकुर को पकड़ा गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 देशी (32 बोर) पिस्टल, 2 देशी (12 बोर) कट्टे, 03 जिंदा कारतूस, और धारदार चाकू मिला। वही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि किस घटना को अंजाम देने की नीयत से खड़े हुए थे।