इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एमडी ड्रग्स और गांजे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Sunday, May 11, 2025-05:47 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स की सप्लाई और गांजे की सप्लाई करने वाले कुल ऐसे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पुलिस ने 70 ग्राम के करीब एमडी ड्रग्स और 5 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। 

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पहली कार्रवाई स्कीम नंबर 140 के समीप की जहां एक कार को चेकिंग के दौरान रोका गया था। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले जब उनकी तलाश ही ली गई तो उनके पास से 70 ग्राम के करीब एमडी ड्रग्स रखी मिली है।

PunjabKesari

 तीनों आरोपी धार जिले के रहने वाले हैं और इंदौर ड्रग्स की सप्लाई करने आए थे। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस आरोपियों से पता लगाएगी कि वह यह गांजा कहां से लाते थे और कहां-कहां पर सप्लाई करने का काम कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News