इंदौर शहर कार्यकारिणी के विरोध में भाजपा कार्यालय पर हंगामा, जीतू जिराती समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

Tuesday, Oct 28, 2025-06:05 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की नई शहर कार्यकारिणी को लेकर भाजपा में विरोध शुरु हो गया है। कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में सुमित मिश्रा का पुतला जलाया और सुमित मिश्रा मुर्दाबाद का नारे लगाए। भाजपा कार्यालय पर लगे पोस्टरों को कार्यकर्ताओं ने फाड़ डाला और कालीन पोत दी।

PunjabKesari

नई कार्यकारिणी को लेकर भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया। नई कार्यकारिणी के गठन से नाराज जीतू जिराती के समर्थक विरोध दर्ज कराने बीजेपी ऑफिस पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने सुमित मिश्रा मुरादाबाद के नारे लगाए।

PunjabKesari

पवन चौधरी खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का आरोप है कि खाती समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। साथ ही धनबल का उपयोग होने का आरोप लगाया। भाजपा नेता व समाज के नीलेश चौधरी को कार्यकारिणी में स्थान नहीं देने से नाराज लोगों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News