इंदौर शहर कार्यकारिणी के विरोध में भाजपा कार्यालय पर हंगामा, जीतू जिराती समर्थकों ने जमकर काटा बवाल
Tuesday, Oct 28, 2025-06:05 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की नई शहर कार्यकारिणी को लेकर भाजपा में विरोध शुरु हो गया है। कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में सुमित मिश्रा का पुतला जलाया और सुमित मिश्रा मुर्दाबाद का नारे लगाए। भाजपा कार्यालय पर लगे पोस्टरों को कार्यकर्ताओं ने फाड़ डाला और कालीन पोत दी।

नई कार्यकारिणी को लेकर भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया। नई कार्यकारिणी के गठन से नाराज जीतू जिराती के समर्थक विरोध दर्ज कराने बीजेपी ऑफिस पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने सुमित मिश्रा मुरादाबाद के नारे लगाए।

पवन चौधरी खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का आरोप है कि खाती समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। साथ ही धनबल का उपयोग होने का आरोप लगाया। भाजपा नेता व समाज के नीलेश चौधरी को कार्यकारिणी में स्थान नहीं देने से नाराज लोगों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया।

