इंदौर में यूथ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, विपिन वानखेड़े समेत कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

Saturday, Dec 13, 2025-07:12 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में बढ़ती नशाखोरी और अन्य मांगों को लेकर किए गए यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर कार्यालय के घेराव और उग्र प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।

PunjabKesari

दरअसल, सोमवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था। प्रदर्शन के दौरान हालात उस समय बिगड़ गए जब कार्यकर्ता बेरिकेडिंग पर चढ़ गए और कलेक्टर कार्यालय में घुसने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा और लाठीचार्ज भी किया गया था।

PunjabKesari

वही इस मामले में पंढरीनाथ थाना पुलिस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, यूथ कांग्रेस नेता अमित पटेल, एनएसयूआई के अमन पटवारी, निखिल वर्मा, दानिश खान सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाने के प्रधान आरक्षक की शिकायत पर की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर बिना अनुमति लाउड, डीजे का उपयोग करने, मुख्य मार्ग पर आमजन का रास्ता रोकने और उग्र प्रदर्शन कर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News