इंदौर में सेल्स टैक्स ऑफिसर भूला मानवता, आवारा कुत्तों पर बंदूक से कर दिया फायर

Wednesday, Dec 17, 2025-07:31 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में कुत्ते पर फायर करने का मामला सामने आया है। यहां एक सेल्स टैक्स ऑफिसर का आवारा कुत्तों पर बंदूक से फायर करने का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में सेल्स टैक्स अफसर नवीन कोरी अपने कुछ साथियों के साथ कुत्तों पर फायर करते दिख रहे हैं । इस फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया।

अधिकारी के खिलाफ नहीं की गई FIR

इस  घटना के बाद एक युवती शिकायत लेकर थाने पहुंची लेकिन  आरोप है कि पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ न तो एफआईआर दर्ज की और न ही उसका कोई आवेदन लिया है। वहीं द्वारकापुरी पुलिस ने दिनेश सोनगरा की शिकायत पर दर्शना मुछाल, महक मुछाल और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

आवारा कुत्तों को पकड़ने के दौरान युवती के परिजनों से हुआ था विवाद

शिकायत में कहा गया है कि नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ने के दौरान दर्शना के परिवार से विवाद हुआ और अपशब्द कहे गए। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और द्वारकापुरी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामला और भी चर्चा में आ गया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News