MP में वोट चोरी से सरकार बनी है-जीतू, 40 लाख नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे जबकि चुनाव में BJP 30 लाख वोट से आगे थी ,मतलब साफ है

Tuesday, Dec 23, 2025-03:26 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता करके स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) समेत कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा।  उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर वोट चोरी की जा रही है, प्रदेश में 41 लाख नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं।  इसका सीधा मतलब है कि वोट चोरी हुई है।

जीतू ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी 30 लाख वोट से आगे बताई जा रही थी, इसलिए इसी आधार पर सरकार बनी।  यह वोट चोरी का प्रमाण है। पटवारी ने ऐलान किया कि 24 तारीख से कांग्रेस का मॉनिटरिंग सिस्टम हर बूथ पर विधानसभा वाइज काम करेगा और नाम जुड़वाने के लिए बूथ स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे।

मंत्री नागर सिंह चौहान के भाई से जुड़े खाद विवाद पर बोला हमला

वही मंत्री नागर सिंह चौहान के भाई से जुड़े खाद विवाद पर भी उन्होंने  निशाना साधा।  पटवारी ने कहा कि इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा कि सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है। जबलपुर में महिला कार्यकर्ता भी हाथ-पैर चलाने को मजबूर हुईं। पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्रियों की भाषा और रवैया हिंसक हो चुका है उन्होंने मारपीट की घटनाओं की कड़ी निंदा की।

सौरभ शर्मा मामले में पैसा केंद्र तक नहीं गया तभी ED IT भेजी गई

सौरभ शर्मा मामले में एक साल बाद भी स्थिति स्पष्ट न होने पर पटवारी ने सवाल उठाए उन्होंने कहा कि यदि पैसा केंद्र तक नहीं गया तो ईडी और आईटी भेजी गई। पटवारी का आरोप है कि बीच में ही पैसा खा लिया गया, जिसे खुद परिवहन मंत्री ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई टोल नहीं बचा जहां वसूली नहीं हो रही हो। वायरल वीडियो बिचौलियों के हैं और डबल इंजन सरकार को अवैध वसूली से ही राजस्व जा रहा है। पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मंत्री से लेकर ऊपर तक गए पैसे का खुलासा किया जाएगा।

प्रहलाद पटेल से विभाग नहीं संभल रहा तो छोड़ देना चाहिए

स्कूलों में गाय का पाठ पढ़ाने पर तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल पहले कह चुके हैं कि गौशालाएं सफेद हाथी हैं और उनसे चलाई नहीं जा रहीं। अगर विभाग नहीं संभल रहा तो छोड़ देना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि गाय को पढ़ाने की बात की जा रही है, जबकि रोज़ करीब 200 गायों की सड़कों पर मौत हो रही है।

मंत्री बागरी और मोहन यादव पर जीतू का हमला

मंत्री बागरी के वायरल वीडियो पर और मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री बागरी को फटकार लगाने की खबरों पर पटवारी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार रोकना नहीं चाहते थे तो मंत्री बागरी को ही रोक दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि या तो मंत्री बागरी गुणवत्ता देखने गए होंगे या फिर हिस्सा नहीं मिलने की बात हुई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News