इंदौर में फार्म हाउस में नहाते समय डूबा ठेकेदार, हुई मौत
Monday, May 12, 2025-11:38 AM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बेटमा इलाके के मोना गांव में रविवार को तहनून नाम के युवक की फार्म हाउस में बने तालाब में डूबने से मौत हो गई है। युवक अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था और नहाते समय यह हादसा हो गया।
युवक ने तालाब में ऊपर से डुबकी लगाई थी और काफी देर तक बाहर नहीं आया इसके बाद उसे बाहर निकाला गया और अन्नपूर्णा क्षेत्र में अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का कहना है कि युवक को अच्छी तरह से तैरना आता था लेकिन पता नहीं वह कैसे डूब गया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है, युवक ठेकेदारी करता था।