CM मोहन छोड़ेंगे चिड़ियाघर में कोबरा सांप, 20 मई को इंदौर में होगी कैबिनेट बैठक

Tuesday, May 13, 2025-08:35 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : शहर की शासक रहीं लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300वीं पुण्यतिथि के मौके पर दूसरी बार प्रदेश सरकार की कैबिनेट लोकमाता को समर्पित की जा रही है। 20 मई को आयोजित बैठक में शामिल होने वाले सभी मंत्री इंदौर के चिड़ियाघर का दौरा करेंगे। इस दौरान इंदौर चिड़ियाघर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव किंग कोबरा सांप भी छोड़ा जाएगा। जिसके लिए चिड़ियाघर में भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को बताया कि राजवाड़ा और चिड़ियाघर को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कोबरा सांप को चिड़ियाघर में बने स्नेक हाउस में छोड़ा जाएगा। महापौर ने कहा की सीएम मोहन यादव का पशुओं से विशेष प्रेम है और उनकी संख्या बढ़ाने और संरक्षण के लिए वे लगातार काम कर रहे है। फिलहाल इंदौर में होने वाली कैबिनेट बैठक को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News