कार चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, जूनी इंदौर पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार
Tuesday, Dec 24, 2024-07:49 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की जूनी इंदौर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते चार पहिया वाहन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी की 5 कारें भी बरामद की है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के खातीवाला टैंक में रहने वाले महेश रामचंदानी की एक इको कार चोरी की हुई थी जिसको लेकर एक टीम का गठन कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की थी जिसमें पुलिस टीम वारदात वाली जगह से पूरा रूट मैप तैयार कर करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस को एक संदिग्ध मिला जिसको हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अन्य वारदातें करना कबूल की।
पकड़े गए आरोपी नईम और इकरार को गिरफ़्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच कार बरामद की। वही चोरी किए गए वाहनों को खरीदकर कर अन्य जगह बेचने वाला इनके साथी अब्बास शाह को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी नईम और इकरार चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। वही शहर के अन्य थाना क्षेत्र में भी दोनों आरोपियों पर चोरी के प्रकरण दर्ज़ है। फ़िलहाल इस पूरे मामले में जूनी इंदौर थाना पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी।