इंदौर पुलिस ने घर की छत पर की रेड, 40 लाख रुपए जब्त..
Wednesday, May 14, 2025-11:25 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्कीम नंबर 54 में एक घर पर दबिश देकर 40 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी पैसा घर की छत पर रखा था। पुलिस ने मौके से युवराज मंडलोई नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो पैसे के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं।
पुलिस ने रुपए को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी है। युवराज मंडलोई ने खुद को कारोबारी बताया है। लेकिन पैसे के संबंध में जवाब नहीं मिला है कि पैसा कहां से आया था। आशंका है कि ये पैसा हवाला या ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा हो सकता है।
अब आगे की कार्रवाई के बाद ही स्थिति साफ होगी इससे पहले राजेंद्र नगर क्षेत्र में हवाला के एक करोड़ 30 लाख रुपए पकड़े गए थे। वहीं पलासिया थाना पुलिस ने भी 40 लाख नकली रुपए जब्त किए हैं।