छत्तीसगढ़ : आईईडी ब्लास्ट के 3 आरोपी नक्सली गिरफ्तार
Saturday, Dec 21, 2024-08:27 PM (IST)
दंतेवाडा (आज़ाद सक्सेना) : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को पांच लाख के तीन ईनामी सहित पांच हाडर्कोर नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है। सुकमा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय एक नक्सली महिला सहित पांच नक्सलियों को आज गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ये सभी गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल थे। गिरफ्तार एक पुरूष नक्सली एवं एक महिला नक्सली पर दो-दो लाख तथा एक नक्सली पर एक लाख, यानी कुल पांच लाख रुपये के इनाम घोषित थे।