छत्तीसगढ़ : नाबालिग बेटी की हरकतों से परेशान माता-पिता ने खुद को लगाई आग

Saturday, Dec 21, 2024-01:44 PM (IST)

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अपनी नाबालिग बेटी की करतूत से परेशान परिजनों ने आत्महत्या की कोशिश की है। नाबालिग बेटी से परेशान माता-पिता ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश कर डाली। हादसे में दोनों बुरी तर झुलस गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।  पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अपचारी बालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

PunjabKesari

मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां नाबालिग बेटी की हरकतों से परेशान दंपति ने खुद को आग के हवाले कर दिया। दरअसल नाबालिग बेटी का कम उम्र में ही झूठे इश्क के जाल में फंसना मां बाप को नागवार गुजरा। मां बाप ने बेटी को बहुत समझाया लेकिन बेटी एक भी सुनने को तैयार नहीं थी और शादी के झांसे में आकर अपचारी बालक के साथ घर छोड़कर भाग गई। नाबालिग को प्यार में धोखा मिला तो, उसने जहर खा कर आत्म हत्या करने का भी प्रयास किया।

PunjabKesari

घटना से आहत हो कर माता पिता ने अपने आप को जिंदा जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल परिजनों का उपचार मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में चल रहा है। संबंधित मामले में बसंतपुर पुलिस ने मरणासन्न कथन के आधार पर आरोपी अपचारी बालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News