खंडवा में सेव नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान
Wednesday, Apr 30, 2025-01:06 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में बढ़ती आग की घटनाओं ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। तापमान बढ़ते ही शहर में आगजनी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, यहां लगातार दूसरे दिन आग की चपेट में आने से एक फैक्ट्री में बड़ा नुकसान देखने को मिला है। आपको बता दें कि खंडवा के राजेंद्र नगर स्थित नमकीन की फैक्ट्री में मंगलवार देर रात अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा - तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कोतवाली पुलिस फायर फाइटर के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग का इतना विकराल रूप था कि चंद घंटे में ही सब कुछ राख हो गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें फैक्ट्री में बड़ी नुकसान की बात सामने आई है
लोग बोले रहवासी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही फैक्ट्रियां
आग की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला हैं । लोगो को कहना है कि पूरे शहर में प्रशासन की सरपरस्ती में रहवासी क्षेत्रों में धड़ल्ले से फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं, जिसमें अग्निशामक यंत्र भी मौजूद नहीं रहते हैं किसी दिन रहवासियों के लिए बड़ी मुसीबत न बन जाएं ऐसी घटनाएं।