बुधनी के सेमलपानी जदीद में लगी भीषण आग, कई घर जलकर हुए खाक, लाखों रुपए का नुकसान

Monday, Apr 21, 2025-11:08 AM (IST)

बुधनी। (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश की बुधनी के रेहटी तहसील के ग्राम सेमलपानी जदीद में रविवार को घरों में लगी आग से लाखों के नुकसान की अशंका जताई जा रही है। वहीं आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। इस आगजनी में लगभग नौ घर जलकर खाक हो गए, तो वहीं इसमें कुछ मवेशी के जलने की जानकारी भी प्राप्त हो रही है। 

बता दें कि बुधनी विधानसभा के ग्राम चकल्दी के समीपवर्ती ग्राम सेमलपानी जदीद में रविवार की दोपहर बाद लोगों ने घरों से धुआं निकलते हुए देखा ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने को दौड़े, वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना के लगभग एक घंटे बाद रेहटी की फायर ब्रिगेड पहुँची व आसपास की ग्राम पंचायतों के टैंकर भी आग बुझाने के लिए बुला लिए गए।

PunjabKesariतब तक घर गृहस्थी का पूरा सामान, कृषि उपकरण सहित एक मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई। प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जा रही है, तो वहीं तहसीलदार द्वारा नुकसान का आंकलन लगाकर मुआवजा दिया जाएगा, आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News