सिंगरौली में लगी भीषण आग, खलिहान में रखी गेहूं की फसल खाक, ट्रैक्टर और थ्रेसर भी जले

Sunday, Apr 13, 2025-02:05 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के रजनिया के बलियारा टोला में एक किसान की कई महीने की मेहनत से तैयार गेहूं की फसल कुछ ही समय में आग में जलकर खाक हो गई. आग लगने की यह घटना शनिवार की रात हुई।

PunjabKesariकिसान रामाधार साहू ने सुबह इस फसल की गहाई करने की तैयारी की थी.और ख़लिहान में फसल को इकट्ठा किया था। इसके लिए किसान ने ट्रैक्टर के साथ संचालित थ्रेसर मशीन का भी प्रबंध किया था आग की चपेट में आने से ट्रैक्टर और थ्रेसर भी जल गए।

पीड़ित किसान के मुताबिक उसका लगभग 100 क्विंटल गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है.आग लगने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सूखी फसल होने के कारण आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि उस पर  काबू नहीं  पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने पुलिस और नगर परिषद के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया था.लेकिन तब तक पूरी फसल आग में जल चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News