शिवपुरी में 25 बीघा गेहूं की फसल में लगी आग, जलकर हुई राख

Saturday, Apr 05, 2025-10:52 AM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शुक्रवार को दो किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है और 5 लाख रुपए का नुकसान किसानों को हो गया है। पीड़ित किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोपी लगाया है और मुआवजे की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी के केलधार गांव में रघुवीर सिंह सरदार और भैया लाल धाकड़ के खेतों में यह आग लगी थी।

यहां बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया और देखते ही देखते गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली, जिसमें रघुवीर सिंह की 15 बीघा और भैया लाल की 10 बीघा गेहूं की फसल जल गई है। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने का प्रयास किया गया, इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesariदोनों किसानों को 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया है, वहीं पीड़ित किसानों का कहना है कि गांव के पास से गुजरने वाली बिजली लाइन काफी समय से जर्जर हालत में है ग्रामीण इसकी मरम्मत के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News