चलती बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
Monday, Mar 31, 2025-11:07 AM (IST)

अनूपपुर (प्रकाश तिवारी) : सीधी से मनेंद्रगढ़ जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। घटना बिजुरी थाना क्षेत्र की है, जहां बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि सभी सवारियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका बिजुरी की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।