मच्छर अगरबत्ती से लग गई आग, बुजुर्ग की हुई मौत

Tuesday, Apr 01, 2025-02:56 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में धामची गांव में मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाई गई थी। इस दौरान आग लग गई और 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। यह घटना सोमवार देर रात की है, बुजुर्ग का नाम गोविंद रैकवार था। गोविंद लकवा के शिकार थे और उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। 
मच्छरों के लिए लगाई गई अगरबत्ती से बिस्तर में आग लग गई थी। 

PunjabKesariगोविंद ने परिजनों को आवाज़ लगाई जिसके बाद परिजन पहुंचे और आग को बुझाया गया। गोविंद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर उनकी मौत हो गई। ओरछा रोड़ थाना पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News