तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आग का तांडव, तीन दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान
Friday, Apr 18, 2025-07:59 PM (IST)

खंडवा(मुश्ताक मंसूरी) : तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भीषण आग का तांडव देखने को मिला। जहां गोमुख घाट से ममलेश्वर मार्ग पर कपिलेश्वर महादेव मंदिर के पास बनी दुकानों में जुगनू वर्मा,सुरेन्द्र मंडलोई, जगदीश महाकाल की दुकानों में आज एकाएक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
जुगनू वर्मा ने बताया कि मैं दुकान कुछ समय पहले ही बंद कर घर के लिए निकला था। बाद में पता चला कि मेरी दुकान में चिंगारी उठ रही है। मैं भागकर वापस आया तो देखा कि दुकान में आग भयानक तरीके से जल रही है। मैंने अभी ही दुकान में नया माल खरीद कर रखा था जिसमें पीतल के शिवलिंग, जलधारी, पत्थर के नर्मदेश्वर शिवलिंग, रुद्राक्ष माला, धार्मिक वस्तुएं एवं अन्य सामग्री खिलौने आदि का व्यवसाय करता हूं।
वहीं दूसरे व्यापारी का कहना है कि मेरे पास में भी कुछ इस प्रकार का ही समान था। आसपास के लोग बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। तब तक एक से दूसरी दुकान, दूसरे से तीसरी दुकान एवं पास में ही सटे हुए पेड़ पर भी आग लग गई। कुछ समय बाद नगर परिषद की फायर ब्रिगेड भी आ पहुंची। प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक जीतू हटवाल, फायर फाइटर चालक गजानंद सामेडिया व उनकी टीम ने समाजसेवियों की मदद से आग पर काबू पाया।
पीड़ित जुगनू वर्मा (धोपे) ने बताया कि प्रत्येक दुकानदार का लगभग एक से डेढ़ लाख का माल जल चुका है जिसमें फर्नीचर की लागत अलग है। कुल मिलाकर तीनों दुकानदारों का लगभग तीन से चार लाख रुपए का नुकसान आंका जा रहा है। शासन प्रशासन की ओर से तहसीलदार राजन सस्तिया,पटवारी अमित भोरयाले मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है।