इंदौर में भीषण सड़क हादसा, दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, तीन की हालत गंभीर
Tuesday, Jul 01, 2025-03:35 PM (IST)

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में देर रात बायपास स्थित ब्रिज के पास सड़क हादसे में दो इंजीनियरिंग छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन छात्र घायल हो गए हैं। सभी छात्र इंदौर में पढ़ाई करने के लिए आए थे।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया है कि मृतकों की पहचान धीरज पाटीदार और धुव्र पाटीदार के रूप में हुई है। दोनों इंदौर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और रेडियो कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहते थे। हादसे में हेमंत पाटीदार, आदित्य और यशराज नामक तीन छात्र घायल हुए हैं।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह हादसा कैसे हुआ है इसका भी अभी पता लगाया जा रहा है।