देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से 17वीं मौत, बुजुर्ग की किडनी हुई खराब

Monday, Jan 05, 2026-11:53 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से एक और बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के साथ ही अब तक इस मामले में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान ओमप्रकाश शर्मा (69 वर्ष) के रूप में हुई है। वे मूल रूप से शिव विहार कॉलोनी, धार के निवासी थे और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी थे।

परिजनों के अनुसार, 1 जनवरी को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई, जिसके चलते 2 जनवरी को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इसके बाद दो दिन बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि ओमप्रकाश शर्मा केवल ब्लड प्रेशर के मरीज थे। दूषित पानी के सेवन से उनकी किडनी अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका।

मृतक के भतीजे अभिषेक दुबे ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा का बेटा राजेंद्र नगर में रहता है। वे उससे मिलने इंदौर आए थे, इसके बाद भागीरथपुरा में अपने एक रिश्तेदार के घर रुके थे। यहां वे करीब तीन दिन तक ठहरे, इसी दौरान दूषित पानी पीने से उनकी तबीयत बिगड़ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News