इंदौर दूषित पानी मौतों से सरकार ने लिया सबक, अब CM मोहन ने ले लिया बहुत बड़ा फैसला

Saturday, Jan 10, 2026-11:31 PM (IST)

(भोपाल): इंदौर के भागीरथपुरा में हुई मौतों के बाद मध्य प्रदेश के साथ पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर बीजेपी और प्रशासन की किरकिरी हर ओर हो रही है। विरोधी लगातार बीजेपी पर हमलावर है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश को सीएम मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है।

यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा

शनिवार को भोपाल में हुई बैठक में सीएम मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत अब हर मंगलवार को जल सुनवाई की जाएगी। जल सुनवाई नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतों में भी होगी। सीएम मोहन ने दो टूक कहा है कि इस अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दो चरणों में यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा। SOP जारी की जा रही है, जिसका पालन सभी को करना है।  पहली बार लीकेज पहचान के लिए रोबोट की मदद ली जाएगी।

मामले पर गंभीर दिखे सीएम मोहन

सीएम मोहन यादव ने शनिवार को जल सुनवाई का फैसला लेने के साथ ही साफ निर्देश दिए हैं। सीएम ने क्लीयर कर दिया है कि जल सुनवाई को गंभीरता से लिया जाए, अब कोई कोताही नहीं बरती जाएगी किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो  फिर  अफसरों पर सख्त एक्शन लेने से पीछे नहीं हटा जाएगा।

सीएम ने बैठक में साफ कर दिया कि किसी भी सूरत  में दूषित पानी की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए साफ पानी का प्रबंध किया जाए। इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।

प्रदेश में दो चरणों में चलेगा स्वच्छ जल अभियान

इस दिशा में काम करने के लिए प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बने टैंकों की निगरानी और सफाई के लिए स्वच्छ जल अभियान चलाया जाएगा। अभियान दो चरणों में चलेगा। जहा कहीं भी लीकेज होगा उसकी जांच की जाएगी। लिहाजा इंदौर कांड के बाद मोहन सरकार साफ पानी मुहैया करवाने को लेकर फैसले ले रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News