इंदौर दूषित पानी मौतों में बड़ा खुलासा, बोरिंग कनेक्शन में नर्मदा की मेन पाइपलाइन जोड़ी गई थी, सीवरेज का पानी नर्मदा लाइन में पहुंचा

Wednesday, Jan 07, 2026-05:35 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों में एक बड़ा खुलासा हुआ है। नर्मदा के पानी में दूषित पानी की जाँच में बड़े खुलासे से हलचल है। नर्मदा पानी को बोरिंग ने जहर बनाया है, सीवरेज का पानी नर्मदा में पहुंचा और पानी दूषित हो गया।

PunjabKesari

दरअसल जांच में पता चला है कि बोरिंग के कनेक्शन में नर्मदा की मेन पाइपलाइन जुड़ी हुई थी।  जिससे सीवरेज का पानी नर्मदा लाइन में पहुंच गया और पानी दूषित हो गया।  पानी में बैक्टीरिया पाया गया है, जो घातक था।

लिहाजा निगम की टीम ने बोरिंग के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं, वही जिन बोरिंग के सैंपल घातक आए थे, उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं।  इसके साथ ही नर्मदा लाइन में जुड़ने वाली लाइन को भी काटा गया है। आपको बता दें कि अब तक इस घटना में 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News