जयवर्धन सिंह बोले- अंहकार के नशे में डूबी है भाजपा, इंदौर का नाम कलंकित कर दिया

Wednesday, Jan 07, 2026-04:58 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : इंदौर की भागीरथपुरा घटना पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके मंत्रियों पर निशाना साधा है। जयवर्धन सिंह के मुताबिक इस घटना से देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का नाम कलंकित हुआ है। लगभग 20 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद भाजपा के मंत्री अपशब्द कह रहे हैं, इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार और उनके मंत्री अहंकार में डूबे हुए हैं। पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

PunjabKesari

जयवर्धन ने डॉ. मोहन यादव सरकार से सवाल पूछा है कि जब भागीरथपुरा में नई पाइपलाइन का बजट स्वीकृत हो चुका था, राशि आ चुकी थी तो वह पेंडिंग क्यों रही? इतनी बड़ी घटना सामने आने के बावजूद इंदौर के महापौर या किसी अन्य जनप्रतिनिधि ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है, इससे पता चलता है कि कोई जिम्मेदार लेने के लिए तैयार नहीं है। जबकि स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के प्रभारी हैं। इंदौर में सांसद से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि भाजपा से आते हैं। इंदौर के मूल निवासी मंत्री पत्रकारों के सवालों पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जवाब देते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों में से अब तक 20 की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News