इंदौर में शराब दुकान पर फायरिंग कर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात
Friday, Jul 04, 2025-07:27 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एरोड्रम इलाके में एक शराब दुकान के बाहर एक बदमाश और उसके साथी ने गोली चला दी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ने एक के बाद एक फायर किए, एरोड्रम पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, क्योंकि आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि अपराधियों को शहर में खुलेआम घूमने की अनुमति देना चिंताजनक है। इंदौर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें शराब दुकानों के बाहर विवाद और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
हाल ही में इंदौर की कई शराब दुकानों पर भी इस प्रकार के विवाद हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।