इंदौर में बरसे सीएम मोहन- कांग्रेस ने आपदा में अवसर ढूंढा और लाशों पर राजनीति की

Wednesday, Jan 14, 2026-06:25 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में भागीरथपुरा मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग राजनीति में आपदा में अवसर खोज रहे हैं। कांग्रेस लाशों पर राजनीति करेगी तो इंदौरवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। शहर के विकास के बीच अगर आपदा में अवसर ढूंढकर राजनीति का रास्ता ढूंढा ये कतई सही नहीं है। विरोध सकारात्मक होना चाहिए, लेकिन बात निकली तो फिर दूर तक जाएगी। इससे कोई बच नहीं पाएगा।

PunjabKesari

इंदौर के स्थानीय लता मंगेशकर सभागृह में नर्मदा के चौथे चरण के तहत 800 करोड़ के कामों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री की मौजदूगी में हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भागीरथपुरा की घटना पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि इंदौर में आगे बढ़ने की ताकत है। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने लाशों पर राजनीति की। मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि सच में मन में इस बात की पीड़ा है, जिसके कारण हमने बीते दिनों की कठिनाई को महसूस किया है। लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है और लोगों को समय पर साफ़ और स्वच्छ जल मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,सांसद शंकर लालवानी,महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पर इतने पाप हैं कि सिर के बाल कम पड़ जाएं। कांग्रेस ने इस देश के साथ ऐसा व्यवहार किया। हम इस बात को दोहराना नहीं चाहते। आज इंदौर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहा है। भागीरथपुरा की घटना ने सरकार को दी सीख। इस दुखद घटना को हमने संवेदना के साथ महसूस किया। लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की। आज इंदौर विकास के पथ पर अग्रसर है। कांग्रेस ने मालवा को नर्मदा के पानी की एक एक बूंद के लिए तरसाया और नगर और व्यापारियों का विकास रोका। नर्मदा के पानी को मालवा तक लाने की ताकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने की। भाजपा सरकार में 56 लाख हेक्टेयर सिंचाई का रकबा रहा। मध्य प्रदेश नदियों का मायका है। इंदौर की पहचान शहरवासियों के हौसले से है। इंदौर किसी का मोहताज नहीं है। इसका विकास अनवरत जारी रहेगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने शहर के विकास की बात करते हुए कहा कि आज इंदौर देश का सबसे तेज़ी से विकसित होने वाला शहर बन चुका है। विकास, स्वच्छता, उद्योग, व्यापार और सुशासन के क्षेत्र में इंदौर ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, जिस पर पूरे मध्यप्रदेश को गर्व है। आज प्रदेश का हर जिला इंदौर जैसा बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि कठिन समय में सरकार, नगर निगम और प्रशासन ने पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ नागरिकों के साथ खड़े रहकर हरसंभव प्रयास किए। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग से इंदौर आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर आगे बढ़ेगा, सरकार पूरी मजबूती से इंदौर के साथ खड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News